
Coronavirus: Chhatrasal Stadium बना Delhi का पहला सरकारी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर
Zee News
Chhatrasal Stadium: नार्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुसुम अरोड़ा ने बताया कि सेंटर पर बॉयोमेडिकल वेस्ट को भी डिस्पोज करने की उचित व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी चूक की कोई गुंजाइश न रह जाए.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में स्थित छत्रसाल स्टेडियम बीते कुछ दिनों से पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड की वजह से सुर्खियों में है. इस हत्याकांड में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार आरोपी हैं. आज (रविवार को) छत्रसाल स्टेडियम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. असल में छत्रसाल स्टेडियम को दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. यहां 45 साल के ऊपर के लोग रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवा सकते हैं. यही नहीं इस सेंटर की खास बात यह है कि यहां कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गई है.More Related News