![Coronavirus 2nd Wave: मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi आज करेंगे बैठक, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/17/785876-pm-modi-4543.jpg)
Coronavirus 2nd Wave: मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi आज करेंगे बैठक, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और संक्रमण रोकने के अलावा टीकारण को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली पीएम मोदी की इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ होने वाली बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पर चर्चा होगी. कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होने के बाद पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. इस दौरान टीकाकरण में तेजी लाने और इसमें आने वाली दिक्कतों पर चर्चा हो सकती है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.