
Coronavirus 2nd Wave: मुख्यमंत्रियों के साथ PM Modi आज करेंगे बैठक, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और संक्रमण रोकने के अलावा टीकारण को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली पीएम मोदी की इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ होने वाली बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पर चर्चा होगी. कोरोना वायरस टीकाकरण शुरू होने के बाद पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. इस दौरान टीकाकरण में तेजी लाने और इसमें आने वाली दिक्कतों पर चर्चा हो सकती है.More Related News