![Coronavirus: 102 दिन बाद आज आए सबसे कम नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859218-new-project-13.jpg)
Coronavirus: 102 दिन बाद आज आए सबसे कम नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत
Zee News
हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुज़िश्ता रोज जहां 46 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलों सामने आए वहीं आज सिर्फ 37 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इसके अलावा मरने वालों की बात करें तो सोमवार को 979 लोगों की मौत हुई थी. वहीं आज यानी मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के 907 लोगों की मौत हुई थी. | India reports less than 40,000 daily new cases after 102 days. Recovery Rate increases to 96.87%: Union Health Ministry हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल भारत में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,03,16,897 पहुंच गई है. इसके अलावा 907 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,97,637 पहुंच गई है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.