
Coronavirus: हवा के जरिए फैल रहा है कोरोना, वैज्ञानिकों ने ढूंढें पक्के सबूत
Zee News
कोरोना महामारी पूरी दुनिया में कहर ढा रही है. इसे रोकने के सारे उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं, क्योंकि कोई वजह तो इसके फैलने की है नहीं. और अब जो वजह सामने आई है, वो बेहद डराने वाली है. दरअसल, एक नई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस हवा से फैल रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी पूरी दुनिया में कहर ढा रही है. इसे रोकने के सारे उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं, क्योंकि कोई वजह तो इसके फैलने की है नहीं. और अब जो वजह सामने आई है, वो बेहद डराने वाली है. दरअसल, एक नई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस हवा से फैल रहा है. इसके आगे बाकी की वजहें बहुत छोटी पड़ रही हैं, खासकर ड्रॉपलेट वाली थ्यौरी. कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार वायरस SARS-COV-2 के फैलाव को लेकर हुई एक शोध की रिपोर्ट मेडिकल जर्नल लेंसेट में छपी है. जिसमें दावा किया गया है कि हवा की वजह से कोरोना वायरस फैलता है, इसीलिए इससे बचाव और इसे रोकने की सारी तरकीबें फ्लॉप साबित हो रही हैं. ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के छह विशेषज्ञों का दल पड़ताल में शामिल था, जिसने सबूत जुटाए. इनमें कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन एनवायरमेंट साइंसेज (सीआईआरईएस) के केमिस्ट जोस- लुइस जिमेनेज भी शामिल हैं. इस शोध कार्य की अगुवाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ट्रिश ग्रीनहाल ने की.More Related News