
Coronavirus: स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने में दिल्ली फिसड्डी, सिर्फ 78 फीसदी को लगे टीके
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में से 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं. मंत्रालय ने कहा कि 11 राज्यों में संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक उपचाराधीन मामले हैं, जबकि आठ राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच उपचाराधीन रोगी हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच भारत सरकार ने सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लिए टीके की शुरूआत की थी. लेकिन दिल्ली इस मामले में फिसड्डी साबित हुई. दिल्ली में अभी सिर्फ 78 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना की वैक्सीन लग पाई है, जोकि राष्ट्रीय औसत से कम है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल ने देशभर में हेल्थकेयर वर्कर्स को टीके की स्थिति पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में औसतन 89 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है.More Related News