
Coronavirus से लड़ाई में एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री Harsh Vardhan बोले- हम पहले से ज्यादा तैयार
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने दिल्ली में एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों से चर्चा की और कहा कि हम लड़ाई के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस की रफ्तार तेज है, लेकिन हम लड़ाई के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई की तैयारियों की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के साथ अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर का भी मुआयना किया. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'सरकार के पास कोरोना को लेकर एक साल का अनुभव है, इसलिए कोरोना की लड़ाई के खिलाफ पहले से ज्यादा तैयार हैं.'More Related News