Coronavirus से लड़ने वाली Antibody जिंदगी भर दे सकती हैं आपका साथ, Research में हुआ खुलासा
Zee News
कोरोना स्टडी के लेखक ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान कहा जा रहा था कि संक्रमण के बाद एंटीबॉडी ज्यादा दिनों तक के लिए शरीर में नहीं रहती. लेकिन ये सच नहीं है. संक्रमण के बाद एंटीबॉडी कम होती हैं लेकिन ये जल्द रिकवर हो जाती हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के कहर के बीच राहत भरी खबर आई है. अमेरिका स्थित वॉशिगंटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों का शरीर हमेशा कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षित रहते हुए इस महामारी का मुकाबला कर सकता है. COVID has shown we must study immunity in the whole body — let’s sort the logistics to acquire the right samples. पहली खुशखबरी ये कि आपके शरीर को कोरोना से बचाने वाला रक्षा कवच यानी एंटीबॉडी हमेशा आपका साथ निभाती रहेंगी. दूसरी राहत ये कि कोरोना संक्रमण का पहला लक्षण दिखने के 11 महीने बाद लोगों में फिर से एंटीबॉडी विकसित हो रही हैं. शोधकर्ताओं का अध्ययन साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित हुआ.More Related News