
Coronavirus से मचा हड़कंप, इन 6 राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले ट्रेन यात्रियों को निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
Zee News
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप पर काबू लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों से आने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को लेकर नया आदेश जारी किया है. राज्य सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित 6 राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. Zee News की सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार, केरल, गोवा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात और उत्तराखंड के ट्रेन यात्रियों को अब महाराष्ट्र आने के लिए यात्रा से शुरू होने से 48 घंटे के भीतर का किया गया निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत इन राज्यों को संवेदनशील (places of sensitive origin) घोषित किया था.More Related News