
Coronavirus से जंग में Army ने फिर संभाला मोर्चा, एक साथ कई ऑपरेशंस पर हो रहा काम
Zee News
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जारी जंग में तीनों सेनाओं की तैयारी का ब्यौरा दिया.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस काम के लिए अब सेना से रिटायर हुए मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाया जा रहा है. सेना अब कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बना रही है और अपने पास मौजूद ऑक्सीजन का स्टाक आम जनता के लिए मुहैया करा रही है. यहां तक कि पूर्व सैनिकों को भी दूर-दराज इलाकों में कोरोना मरीजों की मदद के लिए लगाने पर भी विचार किया जा रहा है. इस बीच वायुसेना सिंगापुर के बाद अब दुबई से भी क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर भारत आ रही है.More Related News