
Coronavirus से जंग में केंद्र सरकार ने दिल्ली के लोगों को दी बड़ी राहत, हुआ ये इंतजाम
Zee News
छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (SPCCC) को फिर से सक्रिय करने के लिए मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय (MHA) ने यहां 500 ऑक्सीजन वाले बेड के हिसाब से मेडिकल स्टाफ सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ी चुनौतियों को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी समेत कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के आग्रह पर दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन किया था. छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (SPCCC) को फिर से सक्रिय करने के लिए मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय (MHA) ने कल SPCCC, छतरपुर में 500 ऑक्सीजन वाले बेड की पूर्ति के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल मैनपावर (डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ) की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया है.More Related News