
Coronavirus: वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से सरकार ने दाम कम करने को कहा, बताई ये वजह
Zee News
भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से कहा है कि वो वैक्सीन के दाम कम करें. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से कहा है कि वो वैक्सीन के दाम कम करें. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक से इस बारे में बात की है. बता दें कि भारत में अबतक 14.19 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. लेकिन सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वैक्सिनेशन की राह खोल दी है. सरकार ने अबतक दो महत्वपूर्ण चरणों में कोरोना फ्रंट वर्कर्स, बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन अब 1 मई से सभी वयस्क लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे.More Related News