
Coronavirus: राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा खत, दिए ये अहम मशवरे
Zee News
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) से गुज़ारिश की है कि इस कोरोना की मौजूदा हालत को देखते हुए कमजोर तबकों के लोगों को माली मदद और खाने पीने की चीज़ें दी जाएं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने शुक्रवार को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा है कि हुकूमत के पास कोविड के खिलाफ टीकाकरण को लेकर कोई साफ हिकमते अमली नहीं है. उन्होंने भारत को खतरनाक मोड़ पर लाकर छोड़ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हुकूमत की नाकामी के सबब मुल्क एक बार फिर से कौमी सतह के लॉकडाउन के मुह पर खड़ा हो गया है और ऐसे में गरीबों को फौरन माली मदद दी जाए ताकि उन्हें पिछले साल की तरह पीड़ा से नहीं गुजरना पड़े.More Related News