
Coronavirus: राष्ट्रीय मृत्युदर में आई गिरावट, कुल टीकों के आधे से अधिक 10 राज्यों को मिले
Zee News
सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में भी तेजी लाई गई है. अब तक 16.94 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कहर बरपा रही है. बीते 24 घंटे के अंदर 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सर्वाधिक 71.75% मामले 10 राज्यों में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सर्वाधिक 56,578 नए केस सामने आए हैं, कर्नाटक (Karnatka) में 47,563 और केरल (Kerala) में 41, 971 नए मामले सामने आए हैं. अब तक देशभर में 30.22 करोड़ सैंपल की जांच की गई है. मृत्युदर में कमी आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर में कमी आई है. देश में अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,36,648 पहुंच गई है. यह कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,202 की कमी आई है. राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर कर 1.09 प्रतिशत पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में 4,092 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 74.93 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु 10 राज्यों में हुई हैं.More Related News