
Coronavirus: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, नागपुर में एक हफ्ते के लिए Lockdown
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो सख्ती भी बढ़ाई जा रही है. नागपुर में आज से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. औरंगाबाद में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अमरावती, नासिक, ठाणे, औरंगाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद हैं. साथ ही इन जिलों में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं.
नागपुर: महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमिकतों (Coronavirus Maharashtra) की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अब नागपुर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है, लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर (Nagpur) में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान सब्जी, दूध और अति आवश्यक चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी. नागपुर पुलिस कमिश्नर के अतंर्गत जितने इलाके आते हैं वहां पर लॉकडाउन लगाया गया है. बता दें कि एक साल पहले नागपुर में 11 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था.More Related News