
Coronavirus महामारी का कहर, Twins की मौत; एक साथ हुए पैदा और साथ ही हुई मौत
Zee News
Corona crisis UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक ऐसा ह्रदय विदारक मामला सामने आया है जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने जुड़वां भाइयों को छीन कर मां-बाप को बेसहारा कर दिया.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. देशवासी जिस दर्द और बेबसी से गुजरे हैं, उसके बारे में सोंचने की भी हिम्मत नहीं पड़ती. इस त्रासदी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कह चुके हैं कि सौ साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. उन्होंने कहा, 'हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है. हम अपने बहुत से क़रीबियों को खो चुके हैं. ऐसे में वो देशवासियों का दर्द समझते हैं.' इसके बावजूद जिन लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है उनकी मनोदशा में अभी तक कोई खास सुधार नहीं आया है. इसकी वजह उस कहावत से भी समझी जा सकती है कि 'जाके पैर न फटी बिवाई, सो क्या जाने पीर पराई' यानी जिसके ऊपर तकलीफ बीतती है उसका दर्द सिर्फ वही जानता है.' ऐसे में यूपी के मेरठ से एक ऐसा ही ह्रदय विदारक मामला सामने आया है जहां कोरोना महामारी ने जुड़वां भाइयों को छीन कर मां-बाप को बेसहारा कर दिया.More Related News