
Coronavirus: महज 55 दिन में अनाथ हो गए 577 बच्चे, पढ़िए इनकी मदद की ये अनोखी कहानियां
Zee News
Children Orphaned Due To Coronavirus Infection: अनाथ बच्चों के लिए सरकार अपने स्तर पर क्या कर रही है और किस राज्य की सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए क्या किया है यहां जानिए.
नई दिल्ली: आज हम आपको अनाथ बच्चों के दर्द के बारे में नहीं बताएंगे. आज हम अनाथ बच्चों का हाथ थामने वाली कुछ ऐसी सामाजिक कहानियों के बारे में बताएंगे, जो लोगों को प्रेरित करेंगी. मंगलवार को रात 9 बजे महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अनाथ बच्चों से जुड़ा ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल से अब तक देश में 577 बच्चे अनाथ हो गए. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार हर उस बच्चे के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके माता-पिता कोरोना की वजह से अब इस दुनिया में नहीं हैं. सरकार अपने स्तर पर क्या कर रही है और किस राज्य की सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए क्या किया है यहां जानिए.More Related News