
Coronavirus: मरकज़ी हुकूमत ने खोला खजाना, रियासतों को इन कामों के लिए जारी किए गए 8,873 करोड़ रुपये
Zee News
मरकज़ी वज़ारते दाखिला (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की रकम रियासतों को जारी की गई है.
नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मरकज़ी हुकूमत ने रियासतों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. मरकज़ी हुकूमत ने कोविड-19 को मात देने के लिए रियासती आफत निजात फंड (एसडीआरएफ) से मरकज़ के हिस्से की पहली किस्त के तौर पर 8,873.6 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इस रकम से अस्पतालों की तामीर की जाएगी और ऑक्सीजन पैदावार के प्लांट लगाए जाएंगे. मरकज़ी वज़ारते दाखिला (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की रकम रियासतों को जारी की गई है. बता दें कि आम तौर पर, एसडीआरएफ की पहली किस्त फाइनेंस कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक, जून के महीने में जारी की जाती है, लेकिन इस बार यह पहले जारी की गई है.More Related News