![Coronavirus: मरकज़ी हुकूमत ने खोला खजाना, रियासतों को इन कामों के लिए जारी किए गए 8,873 करोड़ रुपये](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/01/815802-pmmodi.jpg)
Coronavirus: मरकज़ी हुकूमत ने खोला खजाना, रियासतों को इन कामों के लिए जारी किए गए 8,873 करोड़ रुपये
Zee News
मरकज़ी वज़ारते दाखिला (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की रकम रियासतों को जारी की गई है.
नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मरकज़ी हुकूमत ने रियासतों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. मरकज़ी हुकूमत ने कोविड-19 को मात देने के लिए रियासती आफत निजात फंड (एसडीआरएफ) से मरकज़ के हिस्से की पहली किस्त के तौर पर 8,873.6 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इस रकम से अस्पतालों की तामीर की जाएगी और ऑक्सीजन पैदावार के प्लांट लगाए जाएंगे. मरकज़ी वज़ारते दाखिला (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की रकम रियासतों को जारी की गई है. बता दें कि आम तौर पर, एसडीआरएफ की पहली किस्त फाइनेंस कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक, जून के महीने में जारी की जाती है, लेकिन इस बार यह पहले जारी की गई है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.