
Coronavirus: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, शहरी इलाकों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
Zee News
मध्य प्रदेश के तमाम सरकारी ऑफिसों में अगले तीन महीने तक हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम किया जाएगा. ऑफिस का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक बैठक की. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर राज्य के तमाम शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने फैसला किया गाया. मध्य प्रदेश सरकार के नए आदेश के तहत राज्य के तमाम शहरी इलाकों में शुक्रवार को शाम 6 बजे से सामवार सुबह 6 बजे तक मुकम्मल लॉकडाउन रहेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने पहले कुछ ही ज़िलों में लॉकडाउन नफिज़ किया था, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों के पेश-ए-नजर इसे तमाम शहरी इलाकों लागू कर दिया गया है.More Related News