
Coronavirus: भारत में जल्द मिलेगी एक और वैक्सीन, DCGI ने सिप्ला को दी मॉडर्ना के इंपोर्ट की मंजूरी
Zee News
भारतीय फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) अब मॉडर्ना (Moderna) की कोरोना वैक्सीन का भारत में आयात कर सकेगी. कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक के बार मॉडर्ना कोरोना की चौथी वैक्सीन है जिसे भारत में मंजूरी मिली है.
नई दिल्ली: भारत में जल्द ही एक और कोरोना की वैक्सीन मिलने वाली है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन के भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. सिप्ला कंपनी अब इस वैक्सीन का भारत में आयात कर सकेगी. कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक के बार मॉडर्ना कोरोना की चौथी वैक्सीन है जिसे भारत में मंजूरी मिली है. अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉर्डना ने कोविड-19 के खिलाफ यह वैक्सीन तैयार की है. कोरोना वायरस के खिलाफ इसकी प्रभावी क्षमता 94 फीसदी तक है.More Related News