
Coronavirus: भारत ने बनाई कोरोना की जांच करने वाली 'जादुई हथेली', सेकंडों में बता देती है नतीजे
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट अब कुछ सेकंड में ही लोगों को मिल सकेगी. भारत ने ऐसी डिवाइस विकसित कर ली है, जो तुरत-फुरत नतीजे बता देती है.
चेन्नई: चेन्नई (Chennai) में केजे अस्पताल (KJ Hospital) के शोधकर्ताओं ने हथेली के साइज की ऐसी डिवाइस (Palm-Sized Device) का आविष्कार किया है. जिससे कुछ ही सेकंडों में व्यक्ति में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का पता चल जाता है. रिसर्चर का दावा है कि यह डिवाइस कुछ ही सेकंड में बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन के लेवल, ब्लड प्रेशन और ब्लड काउंट की जानकारी दे देती है. रिसर्चर के मुताबिक इस हथेलीनुमा डिवाइस (Palm-Sized Device) में हाथ डालने पर यह काम करने लगती है. बिना किसी चुभन के इसमें लगी चिप आपकी हथेली को साथ लगे कंप्यूटर से अटैच कर देती है और कुछ ही सेकंड में सारे नतीजे स्क्रीन पर फ्लैश कर देती है. जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट में नतीजे आने में 6 घंटे लगते हैं. यह डिवाइस मानव शरीर में बनने वाली बेहद कम मात्रा की बिजली को मापने में सक्षम बताई जा रही है. आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति में 23 और 25 मिलियन वोल्ट (MV) बिजली होती है. हालांकि शोधकर्ताओं के निष्कर्षों में पता चला है कि साधारण वायरस से संक्रमित लोगों में बिजली की यह मात्रा केवल 20-22MV ही दिखती है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों में केवल 5-15MV रीडिंग ही दिखती है.More Related News