
Coronavirus: बाजार जाने के लिए लेना होगा टिकट, घंटे के हिसाब से देने होंगे पैसे
Zee News
महाराष्ट्र के नासिक में सीमित संख्या में लोग बाजार जाएं और बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उसके लिए एक अनोखा नियम लागू किया गया है.
नासिक: मुल्क भर में कोरोना के मामले बड़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अपने उफान पर है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई जिलों में लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीज महाराष्ट्र के नासिक में संक्रमण को रोकने के लिए एक अनोखा नियम लागू किए जाने कि खबर आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अब नासिक में सीमित संख्या में बाजार जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, उसके लिए एक नियम लागू किया गया है. अब नासिक में हर व्यक्ति को बाजार जाने के लिए प्रति व्यक्ति पांच रुपए के टिकट लेने पड़ेंगे और ये टिकट एक घंटे लिए मान्य होगी.More Related News