
Coronavirus: फारूक अब्दुल्ला ने सांसद निधि से दिए 1.40 करोड़ रुपये, कही ये बड़ी बात
Zee News
Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू व कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इससे वहां के अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ रहा है. कोरोना की ताज़ा लहर के सबब जम्मू व कश्मीर में कर्फ़्यू है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के साबिक वज़ीरे आला और लोकसभा सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कश्मीर में कोविड कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शनिवार को अपने पार्लिमानी हल्का (सांसद निधि) से 1.40 करोड़ रुपये जारी किए. श्रीनगर के जिला अफसर फॉर डेवलपमेंट मोहम्मद एजाज को लिखे एक खत में, अब्दुल्ला ने कहा कि 'कश्मीर में कोविड के फैलाव की खतरनाक रफ्तार को ध्यान में रखते हुए, मेरे पार्लिमानी हल्के में डेवलपमेंट के लिए जारी किए गए रकम का इस्तेमाल कोविड के उलाज में सुधार लाने के लिए हो, ये सबसे अहम है.'More Related News