Coronavirus: पिछले 40 दिनों में आज आए सबसे कम मामले, 3511 लोगों की हुई मौत
Zee News
भारत में कोरोना वायरस के मामलों हर रोज भारीो गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को जारी किए आंकड़ों में 2 लाख से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक जानकारी के मुताबिक 40 दिनों के बाद पहली बार 2 लाख से कम मामले आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों हर रोज भारीो गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को जारी किए आंकड़ों में 2 लाख से भी कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक जानकारी के मुताबिक 40 दिनों के बाद पहली बार 2 लाख से कम मामले आए हैं. हालांकि मरने वाले वालों में कोई खासी कमी देखने को नहीं मिल रही है. आज भी साढ़े तीन हजार के करीब लोगों की मौत हुई है. COVID19 | Total 33,25,94,176 samples tested up to 24th May including 20,58,112 samples tested yesterday: ICMR मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशबर में पिछले 24 घंटों में 1,96,427 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,69,48,874 पहुंच गई है. वहीं 3,511 लोगों की मौत के बाद देशभर में अब तक कुल मरने वालों की तादाद 3,07,231 पहुंच गई है. — ANI (@ANI)More Related News