
Coronavirus: पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड संख्या में मिले कोरोना संक्रमित, TMC ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News
पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में 20,839 नए केस मिले हैं, तो 19,181 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 129 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई.
कोलकाता: कोरोना महामारी ने अब पश्चिम बंगाल में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना है. यहां एक ही दिन में एक साथ 20,839 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में 20,839 नए केस मिले हैं, तो 19,181 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 129 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. राज्य में अबतक 10,73,956 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9,30,886 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अबतक राज्य में कुल 12,857 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मौजूदा समय में 1,30,213 सक्रिय केस हैं.More Related News