
Coronavirus पर लोगों को जागरूक करेगी सरकार, निजी चैनलों से हेल्पलाइन नंबर दिखाने का आग्रह
Zee News
केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी (Coronavirus) पर जागरूकता फैलाने के लिए निजी टेलिविजन समाचार चैनलों से मदद मांगी है.
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी (Coronavirus) पर जागरूकता फैलाने के लिए निजी टेलिविजन समाचार चैनलों से मदद मांगी है. सरकार ने चैनलों से आग्रह किया है कि वे लोगों को कोरोना पर जागरूक करने के लिए चार नए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) नियमित रूप से प्रदर्शित करें. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को इस संबंध में सभी निजी टेलीविजन समाचार चैनलों को पत्र लिखकर यह मदद मांगी. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबरों को समय-समय पर टिकर के जरिए या किसी अन्य उपयुक्त तरीके से चलाया जाना चाहिए.More Related News