
Coronavirus ने बिगाड़े देश के हालात, 8 बजे समीक्षा बैठक करेंगे PM Narendra Modi
Zee News
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के हालात बिगाड़ रखे हैं. आलम ये है कि कई राज्यों में रोजाना रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं. इसी के चलते पीएम आज समीक्षा बैठक करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर देश में कोरोना (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के अनुसार, ये बैठक शनिवार रात 8 बजे शुरू होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति पर चर्चा की थी. पीएम कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी दो अहम बैठकें पहले कर चुके हैं.More Related News