
Coronavirus: नहीं कम हो रहे कोरोना के नए मामले, आज फिर आए 46 हजार से ज्यादा केस
Zee News
509 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 4,37,370 पर पहुंची. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो देशभर भर में अभी 3,59,775 मरीजों का ईलाज चल रहा है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 46,759 नए मामले आने से कुल मामलों की तादाद 3,26,49,947 पहुंच गई है. वहीं 509 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या 4,37,370 पर पहुंची. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो देशभर भर में अभी 3,59,775 मरीजों का ईलाज चल रहा है. बता दें कि केरल की वजह से मामलों में ज्यादा तादाद देखने को मिल रही है. सिर्फ केरल की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 32,801 नए मामले सामने आए. 20 मई के बाद यह दूसरी बार है जब राज्य में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.More Related News