
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की तादाद 199 दिनों में सबसे कम
Zee News
रविवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की तादाद वायरस के कुल मामलों का 0.80 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है,
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,842 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की तादाद 3,38,13,903 पर पहुंच गई है जबकि 244 मरीजों के और जान गंवाने से कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,48,817 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो फिलहाल देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 2,70,557 हो गई. जो 199 दिनों में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानिब से रविवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की तादाद वायरस के कुल मामलों का 0.80 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.87 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की तादाद में 3,332 की कमी दर्ज की गयी है.