
Coronavirus: दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत की मदद के लिए UK से भरी उड़ान
Zee News
ब्रिटिश सरकार की जानिब से इस बात जानकारी दी है. साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में यूके भारत के साथ खड़ा है
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरा लहर भारी तबाही मचाई हुई है. ऐसे में भारत की मदद के लिए देश आगे आए हैं. इस के तहत में उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े कारगो प्लेन (Largest Cargo Plane) ने भारत के लिए उड़ान भर दी.More Related News