
Coronavirus: दिल्ली में 39 दिनों के बाद सबसे कम मौत, 2.14% हुआ पॉजिटिविटी रेट
Zee News
Delhi Coronavirus Cases: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद फिलहाल 21,739 है. पिछले 24 घंटों में 73,406 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,88,62,103 टेस्ट हो चुके हैं.
नई दिल्ली: मुल्क के कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में कोरोना के हालात में बेहतरी आ रही है. यहां पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1568 नए मामले सामने आए हैं जबकि 156 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस वक्त पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.14%,तक आ गया है, यह 27 मार्च के बाद सबसे कम है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 21,739 है. पिछले 24 घंटों में 73,406 टेस्ट हुए, अब तक कुल 1,88,62,103 टेस्ट हो चुके हैं. 39 दिनों के बाद सबसे कम मौत पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 156 कोरोना मरीज़ी की मौत हुई, जोकि 16 अप्रैल के बाद अब तक की सबसे कम तादाद है. इसके बाद रिसासत में मरने वालों की कुल तादाद 23 हजार 565 हो गई है. वहीं रियासत में 21 हजार 739 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.More Related News