
Coronavirus: दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार, डिप्टी CM ने की केंद्र से हस्तक्षेप की अपील
Zee News
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, आज फिर से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी होने की आशंका है. कई अस्पतालों में दिन में ही ऑक्सीजन का संकट हो गया है. फरीदाबाद से ऑक्सीजन आनी थी लेकिन वहां किसी अधिकारी ने आकर रोक दिया.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि अस्पातलों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन का जितना कोटा पहले तय किया था वह कम पड़ गया है. मरीज अचानक बढ़ने से ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है. 'हालात ज्यादा गंभीर' दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, केंद्र सरकार ऑक्सीजन (Oxygen cylinder) सप्लाई को कंट्रोल करती है. राज्य सरकार का ऑक्सीजन पर अधिकार नहीं है. यह हमेशा से होता रहा है. Covid के दौरान हालात ज्यादा गंभीर हो रहे हैं. उन्होंने कहा, कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. आसपास के राज्यों से भी आकर मरीज दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. इसलिए दिल्ली का ऑक्सीन का कोटा 378 मीट्रिक टन से 700 मीट्रिक टन कर दिया जाए.More Related News