
Coronavirus: क्या 15 गुना ज्यादा संक्रामक है N440K वैरिएंट? जानिए क्या कह रहे हैं CCMB के नतीजे
Zee News
देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी ने कहर मचा रखा है. हेल्थ एक्सपर्ट देश में तबाही मचाने वाले कोरोना की दूसरी लहर का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पूरा देश एक ओर जहां कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते केस से जूझ रहा है. वहीं मीडिया में इन दिनों कोरोना के एक और नए खतरनाक वैरिएंट ‘N440K’ की चर्चा चल रही है. यह वैरिएंट मुख्यत: दक्षिणी राज्यों में फैल रहा है. खासकर आंध्र प्रदेश में इस वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि SARS-CoV-2 के इसी नए वैरिएंट (Corona New Variant) की वजह से विशाखापत्तनम, कर्नाटक, तेलंगाना और दूसरे दक्षिण के इलाकों में अफरा-तफरी फैलती जा रही है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में इस वैरिएंट के कुछ केस सामने आए हैं.More Related News