
Coronavirus को लेकर गृह मंत्रालय सतर्क, आधे स्टाफ को दिया घर से काम करने का आदेश
Zee News
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा फैसला किया है और 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने अवर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को घर से ही काम करने को कहा है. Zee News की सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा है कि अवर सचिव या समकक्ष स्तर के अधिकारियों और इससे निचले स्तर के अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति होगी. मंत्रालय के कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को ऑफिस आने से छूट होगी.More Related News