
Coronavirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख नए मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना को ममालों में आए दिन निहायत तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. सोमवार को मुल्क भर में अब तक से सबसे ज्यादा 2,73,810 दर्ज किए गए. इसके साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों तादाद 19 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,619 लोगों की मौत हुई है. वैसे, यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी है. 1,44,178 लोग अस्पलास सेहतयाब हो कर डिसचार्ज भी हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त 19,29,329 मरीज़ों का इलाज जारी है.More Related News