
Coronavirus: कोरोना टेस्ट न करवाना पड़े, इसलिए रेलवे स्टेशन से इस तरह भागने लगे लोग, देखें VIDEO
Zee News
Corona in Bihar: पिछले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार [CM Nitish Kumar] ने कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मज़दूरों से बिहार वापस आने की अपील की थी
बक्सर: मुल्क भर में कोरोना वायसल की दूसरी हलर के सबब भयावह स्थिति पैदा हो गई है. प्रवासी मजदूर फिर से लॉकडाउन लगने के डर से शहरों को छोड़ कर अपने गावों की तरफ लौट रहे हैं. हालिया दिनों यूपी-बिहार के बस और रेलवे स्टेशनों में प्रवासी मजदूरों का ताना लगा हुआ है. यह दृश्य कल रात बक्सर स्टेशन का हैं और ये यात्री पुणे -पटना से उतरे हैं और कोरोना जाँच ना कराना पड़े इसलिए भाग रहे हैं इसी बीच शुक्रवार को बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पीछे के रास्ते से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के भागने का वीडियो वायरल हुआ. दरअसल ये लोग रेसवे स्टेशन पर हो रहे कोरोना जांच के डर से स्टेशन से बाहर सरपट भागे जा रहे थे. बाताया जा रहा है कि ये वीडियो गुरुवार रात का है.More Related News