
Coronavirus के साथ अब Black Fungus का प्रकोप, जानिए किसे ज्यादा खतरा
Zee News
ICMR के मुताबिक ब्लैक फंगस (Black Fungus) ये एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. शरीर में ये बहुत तेजी से फैलता है. इससे आंखों की रोशनी जाती है. कई मामलों में मौतें भी हो रही हैं. कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जारी जंग के बीच में एक और बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है. देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) की बीमारी तेजी से फैल रही है. कई राज्यों में इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि कोरोना को हरा चुके कुछ लोग इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि वहां सैकड़ों ऐसे केस हैं. कई मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने भी माना कि ऐसे मरीजों को आंख में दिखना बंद हो गया था. ये सभी मरीज कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन ब्लैक फंगस से हार गए.More Related News