Coronavirus के मामलों में Monday को क्यों आती है कमी? जानें क्या है वजह
Zee News
देश में मई की शुरुआत से ही लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. हालांकि बीच में इन मामलों में गिरावट भी देखने को मिली. सोमवार को फिर से कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई और 3.66 लाख नए मामले दर्ज किए गए.
नई दिल्ली: देश में मई की शुरुआत से ही लगातार 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. हालांकि बीच में इन मामलों में गिरावट भी देखने को मिली. सोमवार को फिर से कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई और 3.66 लाख नए मामले दर्ज किए गए. मरने वालों का आंकड़ा भी कम हुआ फिर भी 3754 मरीजों को इस महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. अब सवाल ये कि आखिरी सोमवार को कोरोना के मामलों में आम दिनों की तुलना में गिरावट क्यों आ जाती है. यहां बताते चलें कि देशभर में फिलहाल ढाई हजार ऐसी लैब हैं जहां कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. आईसीएमआर के मुताबिक रविवार को 14.74 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.More Related News