
Coronavirus के मामलों में पिछले 1 हफ्ते में टॉप पर रहा India, हर चौथा संक्रमित शख्स भारतीय
Zee News
Coronavirus Latest News: पिछले 7 दिनों में दुनिया में कोरोना के 51 लाख 57 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसमें लगभग 24 फीसदी मामले भारत के हैं. भारत में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के 12 लाख 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: साल 2021 में दुनिया के कई देशों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू होने पर लगा था कि शायद साल 2020 से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रही दुनिया इस साल कोरोना को हरा देगी. लेकिन ये सभी कयास कोरोना की चौथी वेव के साथ धूमिल हो गए. अमेरिका, ब्राजील और यूरोपीय देशों के बाद कोरोना की इस चौथी वेव ने भारत को भी कस के जकड़ लिया है. भारत में बीते दो दिनों से लगातर कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले तो सामने आ ही रहे हैं. वहीं बीते एक हफ्ते में पूरी दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में आए हैं. आंकड़ों के हिसाब से पिछले एक हफ्ते में दुनिया का कोरोना से संक्रमित लगभग हर चौथा सख्स भारतीय है.More Related News