
Coronavirus के बाद 'ब्लैक फंगस' बीमारी की काली छाया, जानिए कितना खतरना है ये मर्ज़
Zee News
कोरोना की दूसरी लहर के सबब फिलहाल पूरा मुल्क सख्त बोहरान से गुज़र रहा है. इस लहर में कोरोना के मरीज़ों की हालत बहुत ही संगीन है. मरने वालों की तादाद में में काफी इज़ाफा देखा गया है.
मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर के सबब फिलहाल पूरा मुल्क सख्त बोहरान से गुज़र रहा है. इस लहर में कोरोना के मरीज़ों की हालत बहुत ही संगीन है. मरने वालों की तादाद में में काफी इज़ाफा देखा गया है. इसी दौरान कई मरीज़ों को स्टेरोइड दे कर भी बचाया जा रहा है, लेकिन स्टेरोइड के हैवी डोज से कई मरीजों को 'म्यूकोरमाइकोसिस' यानी 'ब्लैक फ़ंगस' नाम की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में सामने आए ब्लैक फंगस के 30 मरीज़ कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे है कि ब्लैक फ़ंगस के संगीन होने की सूरत में कई मरीज़ों की आंखें तक निकानी पड़ रही हैं. ये मर्ज़ नाक से शुरू होता है, आंख और दिमाग तक फैलता है. मुंबई में बीएमसी के बड़े अस्पताल 'सायन' में बीते डेढ़ महीने में ब्लैक फंगस के 30 मरीज पाए गए हैं. उन मरीज़ों में से 6 की मौत हुई है और 11 मरीजों की एक आंख निकालनी पड़ी है.More Related News