
Coronavirus के बढ़ते संकट के बीच वैष्णो देवी मंदिर ने प्रसाद चढ़ाने पर लगाई रोक, श्रद्धालुओं को नहीं लगाया जाएगा तिलक
Zee News
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है.
श्रीनगर: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. कोरोना के प्रसार को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने माता वैष्णो देवी गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है. हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.More Related News