
Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बदला नियम, अब टेस्टिंग से समय देनी होगी वैक्सीन की जानकारी
Zee News
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बावजूद भी लोग पॉजिटिव हो रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग में बदलाव किया है और सैंपल टेस्ट फॉर्म में नया कॉलम जोड़ा है.
नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन भी जोरों पर है, लेकिन ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जहां टीका लगवाने के बावजूद लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग में बदलाव किया है और सैंपल टेस्ट फॉर्म में नया कॉलम जोड़ा है. इस कॉलम में कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) के दौरान लोगों को वैक्सीन को लेकर जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि उन्हें अब तक वैक्सीन लगी है या नहीं.More Related News