
Coronavirus के कुल कितने वैरिएंट भारत में हैं एक्टिव? जानें कौन कितना खतरनाक
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार म्यूटेट कर रहा है और इन्हीं म्यूटेशन्स के आधार पर कहा जा रहा है भारत में कोविड-19 के कई स्ट्रेन (Covid-19 Strain) सक्रिय हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसके लिए 'डबल म्यूटेंट' वायरस (Double Mutant Virus) को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जो ज्यादा संक्रामक है. कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट कर रहा है और इन्हीं म्यूटेशन्स के आधार पर कहा जा रहा है देश में कई स्ट्रेन सक्रिय हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत में मुख्य रूप से अब तक कौन-कौन से वैरिएंट मिल चुके हैं और कितने खतरनाक हैं. ब्रिटिश कोरोना वैरिएंट, जिसे B.1.1.7 के रूप में जाना जाता है. वैज्ञानिकों की मानें तो ये वायरस, पुराने सभी कोरोना वायरस प्रकारों से 40 से 70 फीसद अधिक तेजी से फैलता है. इसके साथ ही यह मौत के जोखिम को लगभग 60 प्रतिशत बढ़ा देता है. ब्रिटेन में पहली बार पहचाने गए इस वायरस के जेनेटिक कोड में 23 म्यूटेशंस पाए जाते हैं.More Related News