
Coronavirus: केंद्रीय मंत्री Sanjeev Balyan को हुआ कोरोना, ट्वीट के जरिए दी जानकारी
Zee News
Sanjeev Balyan Corona Possitive: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल रहे संजीव बालियान ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से एक दिन पहले नादिया (Nadia) जिले में चुनाव प्रचार किया था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus 2.o) बीते साल की तुलना में कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से लोगों को संक्रमण का शिकार बना रही है. सावधानी ही बचाव है यानी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के बिना अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो खुद के साथ और भी कई लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. इस बीच देश में हर दिन नए मामलों का हर पिछला रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के एक लाख से कहीं ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली सरकार के मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से सांसद और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए मैं आइसोलेशन में हूं वहीं बीते कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये साथियों से निवेदन है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें.'More Related News