
Coronavirus की दूसरी लहर से कैसे निपटेगा देश, Supreme Court में बताएगी सरकार
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर भारत, अमेरिका (US) और ब्राजील को पीछे छोड़ चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों से हो रही परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खुद से संज्ञान लेते हुए नेशनल प्लान मांगा था.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर का कहर हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. देश में बिगड़े हालात पर आखिर कैसे काबू पाया जाएगा. इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कोरोना के नेशनल प्लान पर सुनवाई होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत, अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों से हो रही परेशानियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस बावत स्वतः संज्ञान लिया था. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government) को नोटिस जारी कर कोरोना से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था.More Related News