
Coronavirus की तीसरी लहर पर AIIMS डायरेक्टर Randeep Guleria ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'कोविड-19 की तीसरी लहर अप्रत्याशित है. इससे बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे.'
विशाखापत्तनम: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने शनिवार को यहां कहा कि हो सकता है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर न दिखे, लेकिन यह काफी हद तक लोगों पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने पर निर्भर करता है. गुलेरिया ने कहा कि एकमात्र अप्रत्याशित हिस्सा यह है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी.’ इस आशंका का जिक्र करते हुए कि संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है, एम्स प्रमुख ने कहा कि बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे क्योंकि उनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आम भावना यह है कि वयस्कों (Adults) को टीका लगाया जा रहा है, बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है और इसलिए यदि कोई नई लहर है तो यह उन लोगों को प्रभावित करेगी जो अधिक संवेदनशील हैं. बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे.’More Related News