
Coronavirus का Delhi Police की डयूटी पर असर, अब शिकायत के बजाय मदद के लिए लोग कर रहे हैं कॉल
Zee News
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता संक्रमण अब हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. इससे बचना दिल्ली पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता संक्रमण अब हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. इस संक्रमण से बचना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. सबसे बड़ी मुश्किल फ्रंट लाइन वर्कर के लिए हो रही है. जहां डॉक्टर दिन-रात एक करके कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का पालन कराना भी पुलिस (Delhi Police) के लिए चैलेंज बना हुआ है. लोग अब शिकायतों के साथ मदद मांगने के लिए भी कॉल कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने पुलिस की कार्यशैली कितनी बदल दी है. ये जानने के लिए Zee News की टीम दिल्ली के करोलबाग थाने पहुंची.More Related News