
Coronavirus का कहर फिर बढ़ा, पिछले 24 घंटे में सामने आए 44,643 नए केस; 464 लोगों की मौत
Zee News
Coronavirus Latest Update: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग जारी है. हालांकि इस बीच कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज करीब 2 हजार ज्यादा मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है. इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोविड-19 की तीसरी लहर पर चिंता जाहिर की है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के नए 44,643 मामले सामने आए हैं, वहीं 464 लोगों की वायरस से मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 41,096 लोग ठीक हो गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,10,15,844 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. अभी देशभर में कोरोना के 4,14,159 एक्टिव केस हैं, वहीं कोरोना का रिकवरी रेट 97.36 फीसदी है. वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से कम है.More Related News