
Coronavirus: कहीं लॉकडाउन, कहीं नाइट कर्फ्यू; जानें आपके शहर का क्या है हाल
Zee News
देश में दोबारा से उभर रहे कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. कहीं पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो कहीं पर लॉकडाउन लागू किया गया है.
नई दिल्ली: करीब 110 दिन कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी होने के बाद अब फिर से उसमें उभार शुरू हो गया है. शुक्रवार को देश में कोरोना के करीब 40 हजार नए मामले सामने आए, जिसने सरकार को टेंशन में डाल दिया है. हालात से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने अब प्रभावित शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) और दूसरी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health) के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना (Coronavirus) के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए. इस साल एक दिन में सामने आए कोरोना मरीजों की यह अधिकतम संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना के केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 पर पहुंच गई है.More Related News