Coronavirus: एक बार फिर आए 4 लाख से ज्यादा नए मरीज़ और 4 हजार से ज्यादा मौतें
Zee News
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि 8 मई तक 30,22,75,471 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 18,65,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में चौथी बार 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. India reports 4,03,738 new cases, 3,86,444 discharges, and 4,092 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry COVID19 | The total number of samples tested up to 8th May is 30,22,75,471 including 18,65,428 samples tested yesterday हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोरना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,22,96,414 पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 4,092 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,42,362 पहुंच गई है. Total cases: 2,22,96,414 Total discharges: 1,83,17,404 Death toll: 2,42,362 Active cases: 37,36,648 — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?