
Coronavirus अचानक इतना भयानक क्यों हो गया? AIIMS निदेशक ने बताए 2 कारण
Zee News
AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा है, COVID-19 मामलों में वृद्धि के कई कारण कारण हैं लेकिन दो प्रमुख कारण है.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार तेज होती जा रही है. सरकारों की तमाम तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं. ऐसे में आम आदमी से लेकर जिम्मेदार लोग भी चिंतित हैं. एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने संक्रमण के तेजी से फैलने के दो प्रमुख कारण बताए हैं और लोगों को बचाव व राहत के लिए सुझाव दिए हैं. This a time when a lot of religious activities happen in our country& polls also underway. We must understand lives are also important. We can do this in a restricted manner so that religious sentiment is not hurt & COVID appropriate behaviour can be followed: Dr Randeep Guleria AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने कहा है, COVID-19 मामलों में वृद्धि के कई कारण कारण हैं लेकिन दो प्रमुख कारण है. उन्होंने कहा, जब जनवरी/फरवरी में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. यानी लोगों ने लापरवाही करते हुए कोरोना के अनुरूप व्यवहार करना बंद कर दिया और इस दौरान वायरस mutated हुआ और तेजी से फैल गया.More Related News